Bipasha Basu और Karan Singh Grover ने इस तरह मनाया बेटी `Devi` का वन मंथ बर्थडे
Dec 14, 2022, 17:57 PM IST
12 दिसम्बर 2022 को बिपाशा-करण(Bipasha Basu-Karan Grover) की बेटी 'देवी' एक महीने की हुई और उसके फर्स्ट मंथ बर्थडे सेलिब्रेशन (Devi First Month Birthday) को उसके माता-पिता ने बेहद खास तरह से मनाया. न्यू पेरेंट्स ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया.