गांव की नई बहू ने चेहरा छुपाकर छत पर किया डांस, सपना चौधरी के गाने पर सपना को ही कर दिया फेल
सपना चौधरी के गानों पर शहर और गांव दोनों के जगह के लोग डांस करना पसंद करते हैं. हरियाणवी गानों की पॉपुलैरिटी बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है. इस वीडियो में भी एक महिला घर की छत पर बहुत ही गजब डांस करती है. पीली साड़ी में घूंघट डाले इस महिला ने सपना चौधरी के हिट गाने हलवा शरीर पर बहुत ही प्यारा डांस किया. महिला के डांस मूव्स काफी शानदार थे. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप भी देखें