पालकी में होके सवार चली रे...नई नवेली दुल्हन ने बनारसी साड़ी पहन किया खूबसूरत डांस, देख सासू मां ने उड़ाए 500-500 के खूब नोट
Dulhan Ka Dance: दूल्हा-दुल्हन की शादी के वीडियो तो आए दिन खूब वायरल होते रहते हैं. कोई फनी होता है तो कोई बेहद खूबसूरत. तो आज हम आपके लिए फनी तो नहीं लेकिन खूबसूरत वीडियो लेकर आए हैं. दरअसल, अपनी शादी पर इस नई-नई बहू ने डीजे पर इतना खूबसूरत डांस किया है कि देखने वालों ने तारीफों की झड़ी लगा दी. बनारसी साड़ी में इस बहू ने बॉलीवुड के पुराने जमाने वाले गाने पालकी में होकर संवार चली रे पर बेहद ही प्यारा डांस दिखाया है.