नहीं जाना, बर्तन धुलवाएंगे..... विदाई पर दुल्हन ने किए ऐसे ड्रामे देख डिप्रेशन में चला गया दूल्हा, लोग बोले- ये है Gen-Z ब्राइड
Bride Funny Video: सोशल मीडिया पर अकसर आपने शादी के फनी वीडियोज देखें होंगे. अब जरा सबसे फनी विदाई का वीडियो देख लें. विदाई के दौरान दुल्हन ने ऐसे ड्रामे किए कि देख उसकी मां को भी गुस्सा आ गया. दुल्हन ने कहा...'नहीं जाना बर्तन धुलवाएंगे...'. दुल्हन का ये अवतार देख लोग बोले- ये पक्का Gen Z ब्राइड है. बगल में बैठे दुल्हे का रिएक्शन देख आप भी हिल जाएंगे. देखें मोस्ट फनी वीडियो....................................................................