ससुराल पहुंचते ही गाड़ी से उतरते हुए दुल्हन ने बोल दी ऐसा बात, सुन हंसते-हंसते हुआ लोगों का बुरा हाल; देखें VIDEO
Bride funny Video: इंस्टाग्राम पर एक दुल्हन का वीडियो इतना वायरल हो रहा है कि लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो में दुल्हन ससुराल पहुंचते ही गाड़ी से उतरते हुए कहती नजर आ रही है कि 'बहुत मेहनत की है इस घर में आने के लिए...' सुन हंसी से लोटपोट हो गए लोग. वीडियो देख लोग बोले- क्रश से शादी होने के बाद मेरा रिएक्शन. देखें वीडियो.....................................