नई-नई बहू ने सपना चौधरी के गाने पर किया घणा कसूता डांस, लहंगा पहन घूम-घूमकर नाची लड़की
Newly bahu dance: शादी के कई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर अकसर वायरल हो जाते हैं. जिन्हें देखकर लोग भी उन वीडियोज पर खूब प्यार बरसाते हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नई-नई दुल्हन बनी लड़की ने सपना चौधरी के गाने जले पर घणा कसूता डांस कर दिखाया है. लड़की ने पिंक लहंगा पहन रखा है और जबरदस्त तरीके से घूम-घूमकर डांस करते हुए नजर आ रही है. देखिए ये प्यारा सा वीडियो.