सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के गानों पर डांस करने वालों की वीडियो खूब वायरल होती हैं. वहीं, गाम की एक नई नवेली बहू ने सपना के गाने पर ऐसा डांस किया कि तहलका मचा दिया. लाला सूट पहन कर नई बहू ने रिश्तेदारों के सामने गजब डांस किया. पास बैठी दादी भी जेब से नोट निकालने लगी. देखें वीडियो