गाम की नई नवेली बहू ने लगाए सपना चौधरी के गाने `पानी छलके` पर ऐसे ठुमके, देख दादी सास ने बरसाई 500 के नोट की गड्डी
सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के गानों पर डांस करने वालों की वीडियो खूब वायरल होती हैं. वहीं, गाम की एक नई नवेली बहू ने सपना के गाने पर ऐसा डांस किया कि तहलका मचा दिया. लाला सूट पहन कर नई बहू ने रिश्तेदारों के सामने गजब डांस किया. पास बैठी दादी भी जेब से नोट निकालने लगी. देखें वीडियो