नई-नई हरियाणवी बहू ने `18 लाख` गाने पर मोहल्ले में किया जबरदस्त डांस, वायरल हो गया वीडियो
Haryanvi Dance Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक हरियाणवी नई-नवेली बहू ने जबरदस्त डांस करके दिखाया है. हरियाणवी सुपरहिट गाने 18 लाख पर एक से एक गजब के एक्सप्रेशन देखकर हर कोई उनपर फिदा हो गया. ये वीडियो मिलियन व्यूज अबतक ले चुकी है. अगर आपने इसे मिस कर दिया तो हमारे पन्ने पर देख लीजिए.