Ankita Lokhande के घर पंजाबी गानों पर जमकर नाचते दिखीं Nia Sharma, येलो आउटफिट में मूव्स से लगाई आग
Nia Sharma Video: निया शर्मा बेहद ही बिंदास टीवी एक्ट्रेस हैं. अब निया शर्मा के बिग बॉस में जानें की अटकलें तेज हो गई हैं. ऐसे में निया का एक वीडियो इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है. वीडियो में निया शर्मा अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के घर में नजर आ रही हैं औऱ पंजाबी गाने पर खूब डांस कर रही हैं. देखें वीडियो........................