Ankita Lokhande के घर गणेश दर्शन करने पहुंचीं Nia Sharma ने किया जबरदस्त डांस, ऐसा झूमीं वायरल हो गया वीडियो
Nia Sharma ganeshotsav dance: निया शर्मा का एक डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर छाया हुआ है. अंकिता लोखंडे के घर गणेश दर्शन के लिए पहुंचीं निया शर्मा ने अंकिता संग ऐसा झूमाऊं डांस किया कि वीडियो वायरल हो गया. निया शर्मा का ये चुलबुला अंदाज देख फैंस ने भी जमकर तारीफ कर दी. देखें वीडियो.............................................................