माधुरी दीक्षित के अवतार में Nia Sharma ने ढाया कहर, `धक-धक करने लगा` पर दिखाए सुपरहिट मूव्स
Nia Sharma Dance: निया शर्मा हाल ही में एक टीवी शूट के दौरान नजर आई थीं, जिसमें एक्ट्रेस ने माधुरी दीक्षित का लुक अपनाया हुआ था. निया शर्मा ने अब उसी लुक में माधुरी दीक्षित के गाने 'धक-धक करने लगा' पर इतने जबरदस्त मूव्स दिखाए कि वीडियो वायरल हो गया. अबतक मिलियन लोग देख चुके हैं ये वीडियो.