काले रंग की लिपस्टिक लगाकर, पिंक सूट पहन मटकते हुए कैमरे के सामने आईं Nia Sharma, हुलिया देख डर गए लोग
Nia Sharma Video: निया शर्मा ने एक बार फिर ऐसा फैशन दिखा दिया कि इस बार तो देख लोग ही डर गए. लाफटर शेफ का एपिसोड शूट करने पहुंचीं निया शर्मा ने काले रंग की लिपस्टिक लगाकर आईं तो उनके डरावने गेटअप को देख यूजर्स ने जमकर ट्रोल कर दिया. एक यूजर ने लिखा- मेरा तो दिल धुक-धुक हो रेला है.....