टॉप है या मम्मियों की चुन्नी ? Nia Sharma का ये स्टाइल उड़ा रहा फैंस के होश, बैकलेस कपड़ों में हुईं इंस्टाग्राम पर ट्रोल
निया शर्मा (Nia Sharma) का नया लुक इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है. निया ने Saturday Night के लिए ब्लू बैकलेस टॉप पहना. जिसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की. लेकिन, निया का ये लुक कई लोगों को पसंद नहीं आया और जमकर ट्रोलर्स ने बैंड बजा दी. एक यूजर लिखते हैं कि ये टॉप है या मम्मियों की चुन्नी. तो दूसरे यूजर ने लिखा कि बहन क्यों पीठ दिखा रही है कपड़े तो अच्छे पहना कर इतना कमाती है. निया के इस अंदाज पर आपकी क्या राय है ?