टाइट फिटिड जींस और क्रॉप टॉप में Nia Sharma का एयरपोर्ट लुक वायरल, फैंस ऑन रिपीट देख रहे हैं वीडियो
सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' से फेम पाने वाली टेलीविजन एक्ट्रेस निया शर्मा जो अपने लुक्स और आउटफिट की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में निया को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. निया के आउटफिट की बात की जाए, तो उन्होंने टाइट स्किन जींस के साथ व्हाइट क्रॉप टॉप पहना हुआ था. फैंस ने जमकर की तारीफें. ये वीडियो देखें..