ITA Awards 2022: अवॉर्ड शो में इन सितारों ने मचाई धूम, रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरने में नहीं छोड़ी कोई कसर
Dec 12, 2022, 10:06 AM IST
रविवार को मुंबई में ITA Awards फंक्शन में कई बड़े कलाकारों ने शिरकत की. फिल्म जगत से लेकर टीवी जगत तक हर एक कलाकार रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरने में कामयाब रहा. रवीना टंडन(Raveen Tandon), दिशा परमार(Disha Parmar), नकुल मेहता(Nakuul Mehta), अनन्या पांडे(Ananya Pandey), वरुण धवन(Varun Dhawan), निया शर्मा(Nia Sharma) भी अवॉर्ड शो में आए थे.