कंधे पर फूल वाला टैटू बना छोटी सी ड्रेस पहन आईं Nia Sharma, फैंशन देख फैंस की सिट्टी-पिट्टी गुम
Nia Sharma Video: निया शर्मा का नया अंदाज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. निया शर्मा ने छोटी सी मिडी ड्रेस पहन इतना खूबसूरत अंदाज दिखाया कि फैंस की सीटी-पीटी गुम हो गई. निया ने शॉल्डर के पास टैटू भी बनवाया. निया शर्मा के इस लुक पर आपकी क्या राय है. देखिए वीडियो....................