पिंक शिमरी साड़ी पर बैकलेस ब्लाउज पहन Nia Sharma लगीं बला की खूबसूरत, वायरल हुआ वीडियो
निया शर्मा (Nia Sharma) का सिजलिंग वीडियो खूब वायरल हो रहा है. निया ने शिमरी साड़ी पर बैकलेस ब्लाउज पहन इतना सिजलिंग अवतार दिखाया कि लोग अपनी नजरें हटाए नहीं हटा सके. निया शर्मा अपने टेम्पटिंग अंदाज से फैंस को दीवाना बना देती है. आप भी देखिए एक्ट्रेस का ये लुक.