क्यूट स्कर्ट और ऑफ शॉल्डर टॉप में बलखाते बालों के साथ दिखीं Nia Sharma, देख नहीं हटेगी नजर
आकांक्षा Tue, 28 May 2024-5:25 pm,
निया शर्मा (Nia Sharma) का स्टनिंग लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस बार भी निया शर्मा बार्बी वाले अंदाज में दिखीं. ओटीटी की इस हसीना ने पिंक ऑफ शॉल्डर टॉप और क्यूट सी स्कर्ट पहन पैप्स को पोज दिए. बलखाते बालों में निया के इस स्टाइल पर लोगों की नजरें ही ठहर गई.