मुंबई के कॉन्सर्ट में Priyanka Chopra के पति Nick Jonas को देखकर जीजू-जीजू चिलाई पब्लिक, दिया ऐसा रिएक्शन
आकांक्षा Sun, 28 Jan 2024-10:36 am,
Nick Jonas Concert in Mumbai: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब व्यूज बटौर रहा है. नेशनल क्रश तो नहीं लेकिन कोई भारत में नेशनल जीजू जरूर बन गया है. जी हां, बात हो रही है निक जोनस की. वीडियो में प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस ने जैसे ही किंग का गाना तू मान मेरी जान गाया तो पब्लिक तेजी से जीजू जीजू चिल्लाने लगी जिसके बाद निक जोनस ने प्यार से फैंस को I Love You बोल दिया. ये वीडियो तेजी से फैंस के बीच सर्कुलेट हो रहा है.