निक-प्रियंका ने Anant-Radhika की शादी में लगाया ग्लैमरस का तड़का, देसी लुक में दिखा कपल
Nick Priyanka in Anant-Radhika Wedding : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट आज यानी 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस दौरान कई सितारें शामिल होने के लिए जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे, जहां सारा निक और प्रियंका भी साथ पहुंचे. दोनों के स्टाइलिश और देशी लुक ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी, आप भी देखें ये वीडियो..