Oops मोमेंट का शिकार होने के बाद Nikita Dutta ने साड़ी पहन दिए ऐसे पोज, देख लोग बोले-`अक्ल ठिकाने आ गई`
कबीर सिंह फेम निकिता दत्ता(Nikita Dutta) हाल ही में Oops मोमेंट की शिकार हो गई थी. आपको बता दें एक्ट्रेस का व्हाइट आउटफिट में Oops मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ था. हाल ही में एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने साड़ी पहनी हुई थी. निकिता दत्ता का लेटेस्ट लुक देख लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.