Nikki Tamboli ने ऑरेज लहंगे पर पहना हद से ज्यादा डीपनेक ब्लाउज, फिर घूम-घूमकर देने लगीं पोज तो लोग बोले- कमर में मोच आ जाएगी मैडम
निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने एक बार फिर डीपनेक ब्लाउज पहन फैंस को पानी-पानी कर दिया है. निक्की ने ऑरेंज लहंगे में ऐसे-ऐसे पोज दिए हैं देख लोग बेकाबू हो गए. सोशल मीडिया पर जमकर छाया ये वीडियो आप भी देखिए. निक्की तंबोली का ये हॉट अंदाज.