Uffff! ऑफ व्हाइट ब्रालेट में छाता लेकर निकलीं Nikki Tamboli, कर्व्स फ्लॉन्ट कर पब्लिक के उड़ाए होश
उफ्फ! निक्की तंबोली ने जिम से बाहर निकलते हुए ऐसा अंदाज दिखाया कि लोगों को जबरदस्त करंट लगा. निक्की तंबोली ने ऑफ व्हाइट ब्रालेट में ऐसा कर्वी फिगर दिखाया कि वीडियो पर जमकर बरसे व्यूज. निक्की तंबोली हमेशा अपने बोल्ड फोटोशूट से लाइमलाइट में रहती हैं इस बार भी निक्की का ये लुक देख आप मदहोश जाएंगे.