सितारों वाली ड्रेस में था इतना लंबा कट कन्फ्यूज हो गए फैन, Nikki Tamboli से पूछा इस फैशन को क्या नाम दें ?
आकांक्षा Wed, 25 Jan 2023-1:15 pm,
निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो अब जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में निक्की ने काफी सितारों वाली कट के साथ ये ड्रेस पहनी है जिसे देख कर फैंस भी कन्फ्यूज हो गए.