शर्त लगा लो! अब तक नहीं देखा होगा Nikki Tamboli का इससे ज्यादा Hot Video, जमकर आ रहे व्यूज!
Oct 22, 2023, 21:06 PM IST
Nikki Tamboli वो नाम हैं जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. निक्की का एक वीडियो यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है जिसमें निक्की चीता प्रिंट की टॉप में हैं. इस ड्रेस में सोशल मीडिया स्टार बहुत ज्यादा हॉट लग रही हैं. यकीन मानिए अब तक आपने निक्की का इससे ज्यादा हॉट लुक नहीं देखा होगा.