Nikki Tamboli ने साड़ी पहन किया अपना हाॅट फिगर फ्लाॅन्ट, देख हर किसी रुक गई सांसे !
बिग बाॅस फेम निक्की तंबोली(Nikki Tamboli) हाल ही में एक रेड कार्पेट इवेंट में Oops मोमेंट का शिकार हुईं थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो गया था. लेकिन इसके बावजूद एक्ट्रेस बोल्ड आउटफिट में अपने वीडियो फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. लेटेस्ट वीडियो में निक्की ने ब्लू साड़ी पहनी हुईं हैं. जिसमें वो अपना हाॅट फिगर फ्ॅलान्ट करती हुईं नजर आ रही हैं.