Nikki Tamboli ने पहन ली ये कैसी शर्ट? अंदाज देख आप भी कहेंगे- ऐसे कौन करता है?
Oct 28, 2023, 12:39 PM IST
सोशल मीडिया की हवा देखकर लगता है कि ये क्रिएटर्स खुद को ही कंपटीशन देते रहते हैं. उर्फी जावेद ने जैसे सोशल मीडिया पर यूनिक फैशन का ट्रेंड शुरू किया, उसके बाद से इस लाइन में कई और लोग भी आ गए. अब निक्की तंबोली की यह वीडियो ही देख लीजिए. निक्की ने ऐसी वीडियो ने बनाई कि लोग पूछने लगे कि क्या इन्हें सही से शर्ट पहने नहीं आती है?