Nikki Tamboli के एयरपोर्ट लुक को देख खुले रह जाएंगे मुंह, मैगनेट की तरह फैंस का खिंचा ध्यान
निक्की तंबोली को पैपराजी ने हाल ही में एययपोर्ट पर स्पॉट किया. इस दौरान निक्की कैजुअल लुक में स्पॉट हुई. दिलचस्प बात यह है कि सभी की निगाहें हसीना के एब्स पर टिकी रही. ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप और जिंस में वह काफी स्टनिंग दिखाई दी. उनके लुक्स की लोग सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं. देखें वीडियो...