`क्या कर रहें हैं आप`? जानें क्यों बॉलीवुड एक्ट्रेस Nimrat Kaur एयरपोर्ट पर बुजुर्ग महिला से माफी मांगती दिखीं: वायरल हुआ वीडियो
निम्रत कौर, जो अक्षय कुमार के साथ एयरलिफ्ट मूवी में नजर आ चुकीं हैैं. एक्ट्रेस को हाल ही में एयरपोर्ट पर देखा गया. जब निम्रत एयरपोर्ट पर एंट्री लेती हैं, तो पैप्स उनके फोटो लेने के चक्कर में वहां खड़ी बुजुर्ग महिला को गल्ती से धक्का दे देते हैं, तभी बुजुर्ग महिला परेशान होकर बोलने लगती हैं 'क्या कर रहें हैं आप'? फिर निम्रत पैप्सकी तरफ से माफी मांगती हैं और पैप्स को भी डांटती हैं, इसे देखकर फैंस उनको बहुत स्वीट कह रहै हैं. आप भी ये वीडियो देखें.