जान्हवी, सलमान से लेकर अर्जुन कपूर तक ने Radhika-Anant की हल्दी में मचाया धमाल, सामने आया इनसाइड VIDEO
Radhika Merchant Anant Ambani Haldi: राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी का हल्दी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सलमान खान से लेकर जान्हवी, अर्जुन और अनन्या मजे से डांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ नीता अंबानी भी खुशी से झूमती दिखाई दे रही हैं. आप भी देखिए राधिका अनंत का ये वायरल वीडियो. ट्रेंड कर रहा है वीडियो. आप भी देखिए....................................................