Nita Ambani ने इस अंदाज में मनाया छोटी बहू Radhika Merchant का बर्थडे, वायरल हो गया VIDEO
Radhika Merchant Birthday Celebration: नीता अंबानी ने अपनी छोटी बहू राधिका मर्चेंट का बर्थडे सेलिब्रेट किया है. वीडियो में पूरा अंबानी और मर्चेंट परिवार दिखाई दे रहा है. राधिका केक कट कर सभी को बारी-बारी से खिलाती नजर आ रही हैं. राधिका मर्चेंट बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए व्हाइट टॉप और फॉर्मस रेड हॉट पेंट्स में नजर आईं. लेकिन वीडियो में देखें आकाश अंबानी ने केक खाने से मना कर दिया और नीता अंबानी बर्थडे पार्टी इन्जॉय करते हुए दिखाई दे रही हैं. देखें वीडियो............................................