नीता अंबानी की बड़ी बहू Shloka Mehta ने सिंपलिसिटी से जीता लोगों का दिल, सादगी भरा वीडियो हुआ वायरल
Shloka Mehta viral video: नीता अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर छाया हुआ है. वीडियो में श्लोका अपनी बेटी को गोद में लेकर एक फंक्शन में पहुंचती है. श्लोका का अंदाज और सिंपल लुक लोगों को बेहद पसंद आया. श्लोका मेहता बिना मेकअप औऱ किसी फैंसी ड्रेस के साधारण के कपड़ों में नजर आईं. श्लोका का ये वीडियो आपको कैसा लगा? देखें वीडियो.....................................