नई नवेली दुल्हन बन Nora Fatehi ने बना डाला ऐसा वीडियो, देख आंटियों और पड़ोसनों का बन गया मुंह
Nora Fatehi Video: नोरा फतेही ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में नोरा फतेही ने शादी में अगर दुल्हन डांस करने लगे तो उसपर मां, रिश्तेदारों, पड़ोसनों और आंटियों का क्या रिएक्शन आता है वो दिखाया है. आप भी देखिए नोरा की ये गजब एक्टिंग Skill. वीडियो देखकर आप भी हंसते-हंसते गिर पड़ेंगे.