`दिलबर गर्ल` Nora Fatehi येलो सूट में लगीं बेहद प्यारी, लेटेस्ट वीडियो देख दंग रह गए फैंस
Nora Fatehi: नोरा फतेही ने एक बार फिर बेहद ही शानदार अंदाज दिखाया. दिलबर गर्ल का ये लुक देख फैंस भी दंग रह गए. अकसर एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर ट्रेडिशनल सूट पहने दिखाई देती हैं. लेकिन नोरा फतेही का ये अंदाज देखकर तो आप भी लट्टू हो जाएंगे. नोरा येलो सूट में बेहद प्यारी लग रही हैं. लेटेस्ट वीडियो देख आप भी जमकर एक्ट्रेस की तारीफ करेंगे.