ठंड में Nora Fatehi ने बढ़ाई हॉटनेस, साथ दिखे Vidyut Jammwal, लोग बोले- क्या चल रहा है?
सोशल मीडिया पर नोरा फतेही के कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. उनका हाल ही में एक्टर Vidyut Jammwal के साथ एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद दोनों के फैंस में Excitement अलग ही लेवल पर है. इस वीडियो के बाद लोग उनसे कमेंट करके पूछ रहे हैं- क्या कुछ खास होने वाला है... आप भी देखें ये वायरल वीडियो...