Karan Aujla के कॉन्सर्ट में स्टेज पर अपने डांस मूव्स से आग लगाती दिखीं Nora Fatehi, फैंस भी हुए उनके कातिलाना स्टेप्स के दीवाने!
फेमस पंजाबी सिंगर करण औजला के साथ दिखीं एक्ट्रेस नोरा फतेही. एक कॉन्सर्ट में जब करण परउॉर्म कर रहे थे, तब नोरा स्टेज पर ही मौजूद थीं. और वो अपने और करण के गाने पर डांस करने लगतीं हैं, उनके डांस मूव्स को देखकर वहां सभी लोग हैरान रह गए. फैंस ने कहा ऐसे कातिलाना डांस बस नोरा ही कर सकती हैं. आप भी देखें ये वीडियो..