Nora Fatehi ने रिवीलिंग टॉप में शेयर किया डांस रिहर्सल वीडियो, एनर्जेटिक स्टेप्स देख लट्टू हुए फैंस
Nora Fatehi Dance: नोरा फतेही अपने डांस से अच्छे-अच्छों के छक्के छुड़ा देती हैं. अब उन्होंने एक डांस रिहर्सल का वीडियो शेयर किया जिसमें एक्ट्रेस ने जबरदस्त स्टेप्स से लोगों का दिल जीत लिया. खैर, नोरा ने व्हाइट रिवीलिंग टॉप पहन रखा था लेकिन नोरा का ये अवतार हर किसी को पसंद आया. आप भी देखिए नोरा के डांस का ये कड़क अंदाज.