वही कद-काठी, वही अदाएं...मिल गई Nora Fatehi की हमशक्ल, लाल छड़ी बन किया जबरदस्त डांस
सोशल मीडिया पर नोरा फतेही (Nora Fatehi) के डांस वीडियोज उनके फैंस को खूब पसंद आते हैं. अब एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है लेकिन ये वीडियो नोरा फतेही का नहीं है. ये उनकी एक हमशक्ल है जिसका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस महिला की कद-काठी और साइज, स्टाइल सब एक जैसा है. अगर आपने भी ये वीडियो देख लिया तो आप भी कुछ अलग नहीं बता सकते. फैंस ने भी जब ये वीडियो देखा तो उन्हें भी एकदम नोरा फतेही ही लगीं ये. आप भी देखिए जरा ये वीडियो और बताइए आपको भी हमशक्ल लगी या नहीं?