मडगांव एक्सप्रेस की टीम संग इफ्तार पार्टी में नजर आईं Nora Fatehi, साथ प्लेट बांटते दिखे `मुन्ना भैया`
मडगांव एक्सप्रेस की टीम फिल्म के प्रमोशन में बिजी में ऐसे में एक वीडियो सामने आया जिसमें पूरी टीम इफ्तार पार्टी इंजॉय करते हुए नजर आई. नोरा फतेही भी ट्रेडिशनल सूट पहनकर सूखी रोटी खाती दिखी. लेकिन मजेदार का मुन्ना भैया का प्लेट बांटना. देखिए कैसी पूरी टीम को प्लेट बांटते दिखे एक्टर. सोशल मीडिया पर लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है इनकी मिर्जापुर का.