फीमेल फैन के आगे Nora Fatehi का डांस पड़ गया फीका, लोग बोले- व्हाइट टी-शर्ट वाली छा गई
Nora Fatehi: नोरा फतेही वाकई में सुपरडांसर हैं. लेकिन नोरा का फैन मूमेंट शायद आप पहली बार देखेंगे. नोरा फतेही अपने फैंस या ये कहें एक डांसर्स की टीम के साथ डांस कर रही हैं जिसमें व्हाइट टी-शर्ट वाली लड़की इतना जबरदस्त डांस कर रही है कि उसे देखने के लिए नोरा डांस करते-करते रुक गई. जिसके बाद नोरा ने उसे देखा फिर डांस करने लगी और वीडियो के एंड में हग किया. ये देख फैंस भी कहने लगे कि व्हाइट टी-शर्ट वाली के आगे नोरा भी फेल हो गई.