लहराते बाल, चाल बेमिसाल.....जैकेट पहन एयरपोर्ट पर एब्स फ्लॉन्ट करते दिखीं Nora Fatehi, स्टाइल पर फिदा हुई पब्लिक
नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने एयरपोर्ट पर एब्स फ्लॉन्ट करते हुए एंट्री मारी. जिसका वीडियो देख नोरा के स्टाइल पर फिदा हो गए लोग. नोरा फतेही का ऐसा अंदाज इंटरनेट पर बवाल काट रहा है. सेम इसी ड्रेस में नोरा AP Dhillon के शो पर भी नजर आई थीं. जहां नोरा ने जबरदस्त परफॉर्मेंस से दिल्ली वालों का दिल जीत लिया था. देखें VIDEO............................................................................