कैजुअल आउटफिट में Nora Fatehi का क्लासी अंदाज, स्टाइलिश लुक्स पर फिदा हुए फैंस के दिल!
बेहतरीन बैली डांसर्स में से एक नोरा फतेही, जो इस समय बॉलीवुड की टॉप सेलिब्रिटी में से एक मानी जाती हैं, उनको हाल ही में स्पॉट किया गया. नोरा हाई वेस्ट टाइट फिटेड जींस, ब्राउन टॉप और हाई हील्स में नजर आईं, जिसमें वो बेहद क्लासी लग रही थीं. फैंस ने कहा बस इसी अदा को तो हम कायल हैं. पैप्स को पोज भी दिए. ये वीडियो देखें..