उफ्फ क्या नजाकत है! पीच स्टाइलिश साड़ी में Nora Fatehi का देसी लुक, फैंस का हाल हुआ बेहाल
बी-टाउन की फेमस बैली डांसर और खूबसूरत एक्ट्रेस नोरा फतेही, जिन के डांस और ठुमको के सब दीवाने हैं. एक्ट्रेस को हाल ही में पीच कलर की स्टाइलिश साड़ी में देखा गया. हाई पोनी और हैवी नेकलेस के साथ वो बला की खूबसूरत लग रही थी. आप भी देखिए ये वीडियो..