IIFA 2023 में Nora Fatehi ने उड़ाए थे सबके होश, Salman के साथ Katrina की जगह आई थी नजर
IIFA 2023 में इस साल नोरा फतेही का जलवा देखने को मिला था. हर किसी के जुबान पर सिर्फ एक्ट्रेस का नाम था. ऐसे में हसीना ने बैकस्टेज के कुछ वीडियोज साझा किए है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खुद ही देखें वीडियो...