फैशन के चक्कर में Nora Fatehi ने पहन ली ऐसी ड्रेस, फैंस की नहीं हट रही निगाहें, बोले अब बस भी करो
Aug 24, 2023, 07:06 AM IST
नोरा फतेही ने फैशन के चक्कर के इतनी रिवीलिंग ड्रेस पहन अपना फोटोशूट करवाया है कि लोगों की उनके ऊपर से निगाहें ही नहीं हट रही है. नोरा ने जालीदार ब्लैक ड्रेस पहन अपने हुस्न की बिजलियां गिराने में कोई कमी नहीं छोड़ी है.