Shraddha Kapoor के गाने `मैं नाचू आज छम-छम-छम` पर नॉर्थ ईस्ट की लड़कियों ने किया खूबसूरत डांस, मूव्स ने मचाया बवाल
Girls dance on shraddha kapoor song: सोशल मीडिया पर बारिश के मौसम को लेकर लोग जमकर रील बना रहे हैं. बरसो रे मेघा-मेघा से लेकर सावन आया है...पर लोगों ने खूब डांस वीडियो बनाए. अब श्रद्धा कपूर का 'मैं नाचू आज छम-छम-छम' गाना भी खूब ट्रेंड कर रहा है. जिसपर नॉर्थ ईस्ट की लड़कियों ने घाघरा पहन बारिश में छत पर चढ़कर बेहद ही खूबसूरत डांस किया. वीडियो देख आपका दिन भी बन जाएगा.