Malaika Arora को छोड़ Raveena Tandon के पीछे पड़े `झलक` के लड़के, Farah Khan ने दिया ऐसा रिएक्शन
Jhalak Dikhla Ja: मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो झलक दिखला जा के सेट के दौरान का है. जहां झलक के सभी डांस कंटेस्टेंट मलाइका अरोड़ा को छोड़कर रवीना टंडन के पीछे पड़ गए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हुआ तो फैंस को भी काफी मजेदार लगा. एंड में एक्ट्रेस मलाइका और फरान खान ने क्या रिएक्शन दिया ये तो बिल्कुल मिस मत करना.