काजोल के साथ फोटो खिंचवाने में बेटी Nysa Devgan करने लगीं नखरें, देख लोग बोले- अब भी नशे में है क्या ?
काजोल (Kajol) अपनी बेटी न्यसा देवगन(Nysa Devgan) के साथ हाल ही में नजर आईं तो बेटी के कैमरे के सामने लोगों ने नखरे खूब नोटिस किए. मां के साथ फोटो खिंचवाने में आना-कानी करने लगीं तो लोगों ने सुनाई खरी-खोटी बोले- ये अभी भी नशे में है.