आप सब सिंघम के लिए जाओ....रेड ड्रेस पर 2 लाख के स्लिपर पहन कैमरे में कैद हुईं Nysa Devgn, फिटनेस की फैन हुई पब्लिक
Nysa Devgn Video: अजय देवगन की बेटी निसा देवगन पैपराजी के सामने कम ही दिखाई देती हैं लेकिन जब भी सामने आती हैं तो लोग उनके फिगर के दीवाने बन जाते हैं. सिंघम की स्क्रीनिंग में निसा ने रेड ड्रेस पहन एंट्री मारी. निसा ने अपनी ड्रेस पर 1 लाख 82 हजार से ज्यादा के स्लिपर पहने. देखें वीडियो........................................................................