OMG! इत्तु सा बैग पकड़े Manish Malhotra की पार्टी में पहुंचीं Nora Fatehi, क्रेजी लुक से धड़काए लोगों के दिल
नोरा फतेही (Nora fatehi) हमेशा अपने सिजलिंग और क्लासी स्टाइल से फैंस को सरप्राइज करना नहीं भूलतीं. अब नोरा फतेही मनीष मल्होत्रा की न्यू ईयर सेलिब्रेशन पार्टी में पहुंचीं तो नोरा का स्टाइल और क्रेजी अवतार देख लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ गई. नोरा फतेही ने इत्तु सा बैग लेकर व्हाइट स्कर्ट सूट में कहर ढाया. देखें ये वीडियो..................................................